ऊना: देहलां में युवक के अपहरण और मारपीट मामले में पुलिस ने मलाहत निवासी से की गहन पूछताछ
देहलां गांव से कार सवार हमलावरों द्वारा गन पॉइंट पर किए गए अपहरण और मारपीट मामले में पुलिस ने मलाहत निवासी युवक से पूछताछ की है। एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बताया कि पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। आरोप है कि संतोषगढ़ निवासी शुभम रायजादा का अपहरण कर उसे बहडाला के जंगल में ले जाकर पिटाई और 22,000 रुपये की लूट की गई थी।