शनिवार लगभग 11 बजे हंडिया तहसील में आयोजित समाधान दिवस पर जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्राप्त सभी प्रार्थना पत्रों की समीक्षा के बाद दो बजे से कार्रवाई शुरू की जाएगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मामलों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।