केसली: ग्राम सहजपुर में अनियमितता मिलने पर मेडिकल स्टोर सील किया गया
Kesli, Sagar | Sep 14, 2025 कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर केसली के ग्राम सहजपुर में संचालित राजेश मेडीकल स्टोर संचालक श्री जिनेन्द्र जैन के मेडीकल स्टोर की जाँच तहसीलदार केसली, बी.एम.ओ. केसली, राजस्व निरीक्षक केसली, हल्का पटवारी सहजपुर, डॉक्टर श्री विकास अग्रवाल सहजपुर व अन्य स्टाफ के साथ मेडीकल संचालित होने के दस्तावेज व मेडीकल में उपलब्ध दवाईयों का निरीक्षण किया गया।