तोरपा: जागु गांव के किसान जीता धनवार को विधायक सुदीप गुड़िया ने आर्थिक मदद पहुंचाई
Torpa, Khunti | Nov 27, 2025 जागु गांव के किसान जीता धनवार को विधायक सुदीप गुड़िया ने पहुंचाया आर्थिक मदद। बताया गया की 25 नवंबर मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे के आसपास खलिहान में रखे धान के गांज में आग लगने से किसान को हजार रुपए का नुकसान हुआ था।