कटनी नगर: महिला ने अधिवक्ता पर घर में अकेला पाकर छेड़छाड़ का आरोप लगाया, एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज
माधव नगर अमीरगंज निवासी एक महिला आज शनिवार दोपहर 3:50 मिनट पर एसपी कार्यालय शिकायत करने पहुँची थी जहां उसने शिकायत में बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाला अधिवक्ता उसे घर मे अकेला पाकर घुस गया और उससे छेड़छाड़ कर जोर-जबरदस्ती करने लगा। यह मामला थाने भी पहुँचा पर महिला द्वारा की गई शिकायत को नजरंदाज किया गया। महिला ने एसपी कार्यालय पहुँच गुहार लगाई।