देेेवरिया: देवरिया शहर के स्टेशन रोड पर स्थापित मां दुर्गा पंडाल में नीला ड्रम बना लोगों के बीच कौतूहल
Deoria, Deoria | Sep 29, 2025 देवरिया शहर में स्टेशन रोड पर स्थापित मां दुर्गा पंडाल में नीला ड्रम लोगों के बीच बन गया कौतूहलबन गया है । बड़ी संख्या में लोग खींचे चले आ रहे हैं। नील ड्रम के साथ लोग अपनी सेल्फी भी ले रहे हैं ।तो वही इस मां दुर्गा पंडाल में तीन विशेष चीज है एक जगह खुद बजरंगबली लोगों को प्रसाद दे रहे हैं, तो दूसरा सेल्फी भौजी भी फेमस हो रही है।