कार्तिक पूर्णिमा को देखते हुए कलेवर कुंड में मंदिर समिति द्वारा भरा गया जल भराव धरोला स्थित अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दीपदान करते हैं जिसको देखते हुए दीपदान व पूर्णिमा उत्सव को लेकर कलेवर कुंड में मंगलवार शाम छ बजे जल भर गया जिससे श्रद्धालु दीपदान कर श्रद्धा भक्ति से कार्तिक पूर्णिमा मान सके।