बबेरू: पन्नाह गांव के पास बाइक में पीछे बैठी महिला बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया गया रिफर
Baberu, Banda | Nov 6, 2025 मरका थाना क्षेत्र के मऊ गांव की रहने वाली महिला चुन्नी देवी पत्नी भोला प्रसाद 55 वर्ष यह अपने पुत्र पिंटू के साथ बाइक मे सवार होकर कमासिन पन्नाह होते हुए अपने गांव जा रहे थे तभी पन्नाह गांव के पास बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी, परिजनों के द्वारा सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।