डेरापुर: झींझक कस्बे में महिला से मारपीट और उत्पीड़न, पति समेत परिजनों पर गंभीर आरोप, महिला की तहरीर पर दर्ज हुई रिपोर्ट
मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक कस्बे के सम्राट अशोक नगर निवासी अंजू राजपूत ने सोमवार करीब 1बजे पुलिस को तहरीर देकर पति अमित राजपूत, देवर हिमांशु व सास चंदावती पर मारपीट और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2016 में हुई थी।विवाह के बाद से ही पति व ससुरालजन उसे आए दिन गाली-गलौज करते हैं और शारीरिक उत्पीड़न करते हैं।