लालगंज: लालगंज तहसील क्षेत्र में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई, पावरहाउस अंतर्गत गांव पूरे सोमवंशी में बिजली के दो खंभे
19 दिसंबर 2025 शुक्रवार 4:30 बजे लालगंज तहसील क्षेत्र मैं बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आ रही सामने पावरहाउस अंतर्गत गांव पूरे सोमवंशी में बिजली के दो खम्भे पिछली बारिश से टूटे हुए है आज तक बांस के पोल व गूलर के पेड़ से बांधकर चल रहा गांव का विद्युत कनेक्शन विद्युत विभाग के अधिकारी बन अनजान कई बार शिकायत करने के बावजूद भी इस और नहीं दिया जा रहा ध्यान बड़ी लाप