पलिया: संपूर्णानगर कस्बे में छठ मैया के भक्त ने छठ घाट से कब्जा हटवाने के लिए चढ़ा हजारों फीट के टावर पर
संपूर्णा नगर कस्बे में बीते दिवस एक युवक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर टावर पर चढ़ गया। पुलिस प्रशासन के बहुत समझाने बुझाने के बाद युवक आया टावर से नीचे। टावर पर चढ़ने वाले युवक का कहना है कि छठ घाट पर भू-माफियाओं के द्वारा अनाधिकृत कब्जा किया गया है।जिसका आज गुरुवार को सुबह करीब 8:00 बजे वीडियो हुआ वायरल।