बेगूसराय: आगामी राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जयंती को लेकर कारगिल भवन में हुई बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
आगामी राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जयंती को लेकर कारगिल भवन में सहायक समाहर्ता अजय यादव की अध्यक्षता में सोमवार की शाम 4:00 बजे बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान दिनकर जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. इस मौके पर सहायक समाहर्ता ने कहा कि इस वर्ष राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती बेहतर तरीके से मनाई जाएगी.