कटिहार: कटिहार कोर्ट परिसर में जीजा के भाई और साली के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस ने शांत कराया
शनिवार शाम 4 बजे कटिहार कोर्ट परिसर में दो पक्षों के बीच जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। जहां जीजा का भाई और साली एक दूसरे के साथ हाथापाई करते नजर आए। घटना के बारे में नाजिमा खातून ने बताया कि उनके बहन को उनके जीजा का भाई अपहरण कर छुपा कर रखा है और उसके बहन के बारे में उन्हें नहीं बताया जा रहा। इसी दौरान उनके बहन के पति का छोटा भाई वहां पहुंचा।