डुमरी: लोहड़ा पकरी टोली गांव के बीच सड़क पुल टूटने से ग्रामीण परेशान
Dumri, Gumla | Nov 3, 2025 डुमरी कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष प्रदीप मिंज,महासचिव फिरासत अली उर्फ भोला ने करनी पंचायत के लोहड़ा पकरीटोली गांव के बीच टूटे सड़क और पुल को सोमवार को देखने पहुंचे टूटे सड़क और पुल की स्थिति को देखा उसके बाद ग्रामीणों को सड़क टूटने,पुल के टूटने के बाद होने वाली समस्याओं की जानकारी ली।ग्रामीणों ने नेताओं को बताया कि सड़क टूटने के कारण क्षेत्र के लोग परेशान है।