लायंस क्लब केकड़ी और डी डी नेत्र फाउंडेशन कोटा के तत्वावधान में रविवार को दोपहर 2 बजे तक नेत्र चिकित्सा शिविर लायंस भवन पोकी नाडी में आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि SDM दीपांशु सागवान ने शिविर को सम्बोधित किया।शिविर में 104 नेत्र रोगियों की जांच की,53 रोगी आंखों के ऑपरेशन के योग्य पाए गए।42 रोगियों की फिजियोथेरेपी से उपचार किया।