जठलाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। चोरों के मन से पुलिस का खौफ इस कदर खत्म हो चुका है कि अब वे पुलिस चौकियों के नजदीक भी चोरी की वारदातों को अंजाम देने से नहीं कतरा रहे। ताजा मामला गुमथला पुलिस चौकी के पास का है, जहां चोरों ने एक मोटर वाइंडिंग की दुकान को निशाना बनाया। दोपहर 3 बजे मिली जानकारी के अनुसार प्रभावित दुकान मालिक जनेसर ने बताया कि सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा, तो छत उखड़ी हुई मिली। दुकान के अंदर से 10 बिजली की मोटरें व अन्य कीमती सामान गायब था।