दीवाली की रौशनी से पहले दीपका के मजदूरों के जीवन में छाया अंधेरा, कोयले की गाड़ियाँ दिन-रात चल रही हैं
Dipka, Korba | Oct 17, 2025 एसईसीएल दीपका के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर आज मजदूरों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा!” भीड़ के शक्ल में मजदूर नारेबाजी करते हुए मुख्यमहाप्रबंधक कार्यालय में प्रवेश कर गए। यह नज़ारा है एसईसीएल दीपका के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के सामने का, जहाँ ठेका मजदूर आज अपने हक़ की आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। दीवाली से पहले बोनस और केंद्र द्वारा तय वेतन नहीं मिलने से