कोरांव: सीएचसी कोरांव पर वायरल फीवर व मलेरिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, 349 लोगों की हुई ओपीडी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव पर इन दिनों वायरल फीवर व मलेरिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव के अधीक्षक डॉ केबी सिंह ने बताया कि मौसम में बदलाव को लेकर वायरल और संक्रामक बीमारियां फैल रही है। जिनसे बचने की जरूरत है, उन्होंने संक्रामक रोगों से बचने के उपायों को अपनाने की अपील की है।