कुल्लू: ग्रामीणों ने अपने स्तर पर खोली झौल बेउगी से अपर बेउगी सड़क, ली राहत की सांस
Kullu, Kullu | Sep 14, 2025 जिला कुल्लू में इस आपदा में अधिकतम गांव के सड़क मार्ग अवरुद्ध चल रहे हैं और अब ऐसे में लोग अपने स्तर पर सड़क मार्ग को खोलने में जुट गए हैं आज खराहल घाटी के तीन गांव को जोड़ने वाली सड़क को स्थानीय ग्रामीणों ने अपने स्तर पर खोला और राहत की सांस ली। भाजपा के पूर्व महामंत्री कुलदीप नैयर ने आज करीब 7 बजे कहा कि सरकार और प्रशासन जल्द जनता की मदद करें