रतलाम नगर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सैलाना रोड पर पत्रकार वार्ता में इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों पर दुख जताया
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल शनिवार को रतलाम पहुंचे। यहां उन्होंने शनिवार को 2:30 बजे प्रेस वार्ता में इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि इंदौर की घटना दुखद है और इससे सबक लेना जरूरी है। सिस्टम में जहां भी कमी है, उसे दूर किया जाएगा। सरकार ने दोषियों पर कार्रवाई की है।