मिर्ज़ापुर: विंध्याचल मां विंध्यवासिनी धाम में नवरात्रि मेले में चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार, सोने की चैन और पर्स बरामद
विंध्याचल के मां विंध्यवासिनी धाम में नवरात्रि मेले में चोरों का गिरोह सक्रिय है शनिवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे विंध्याचल कंट्रोल रूम को सूचना मिली भदोही जनपद के नीरज सिंह के माता का पर्स जिसमें चैन व नगदी रुपए चोरी हो गए जिस पर मेले में तैनात पुलिस सक्रिय होते हुए चोरी हुए सामान को एक महिला चोर मुस्कान पति जैकी निवासी मड़इया जौनपुर के पास से बरामद कर लिया।