कुरडेग: कुरडेग में ईसाई धर्मावलंबियों ने धूमधाम से मनाया कब्र पर्व, पंचायत मुखिया भी मौजूद रहीं
कुरडेग में ईसाई धर्मावलंबियों के द्वारा रविवार को 4 बजे कब्रिस्तान में धूमधाम के साथ कब्र पर्व का आयोजन किया जहां पर कब्रिस्तान में ही विशेष मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया। इस दौरान पंचायत की मुखिया उर्मिला कुजूर अपने पूर्वजों के कब्र पर फूलमाला और मोमबत्ती सजाकर अपने पूर्वजों को याद करते हुए प्रार्थना की ।इस दौरान उनके परिजन भी शामिल हुए।