मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के बिर्रा गांव में मंगलवार की आधी रात को उस समय खलबली मच गई । जब खलिहान में दर्जन भर किसान का रखा हुआ धान के फसल में अचानक से आग लग गई । हालांकि आग लगने की बजह सामने नही आई है लेकिन ग्रामीणों ने बुधवार के दिन 2 बजे बताया कि इस तरह का कार्य कोई असमाजिक तत्वों के लोग ही कर सकते है।