जानकारी के अनुसार ऊपरी पुल के समीप से रामगढ़ थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कार से लगभग 151 लीटर शराब के साथ एक महिला शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछ-ताछ करने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को मंगलवार की दोपहर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार महिला कुदरा थाना क्षेत्र के बजरहा की रहने वाली पार्वती देवी पति मिश्री बिंद बताई जाती है।