घुंघचाई थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने फर्जी आईडी के सिम हजारों रुपये में ब्रिकी किए। उन सिमों का दुरुपोग कर लोगों से ठगी की गई। इसके तार विदेश में बैठे लोगों से भी जुड़े हैं। पुलिस ने इस मामले में क्षेत्र के दो युवकों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा एसओजी इस मामले में काफी दिनों से जाँच पड़ताल कर रही थी।