पोकरण: भणियाणा के CHC सभागार में CMHO की अध्यक्षता में बैठक में आशा सहयोगिनियों को बाहर रखा गया, विरोध प्रदर्शन हुआ
मंगलवार की दोपहर करीब 1:45बजे आशा सहयोगिनी बग्तू देवी और पुष्पा देवी ने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि भणियाणा CHC सभागार मे सेक्टर बैठक CMHO डॉ राजेंद्र पालीवाल की अध्यक्षता में आयोजित हो रही थी । क्षेत्र के सभी ANM और आशा सहयोगिनियों को भी बुलाया गया था परंतु बैठक के दौरान आशा सहयोगिनियों को बाहर बिठा दिया जिसे उनका गुस्सा फूट पड़ा और जमकर प्रदर्शन किया