पत्थलगांव: किलकिला में सड़क दुर्घटना में युवती की मौत, पुलिस जांच में जुटी
पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत किलकिला पुलिया के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई। शुक्रवार की शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार रैरुमा निवासी मृतिका सुखमेती पिता देवांगन मांझी उम्र 18 वर्ष अपने होने वाले पति सुधीर मांझी के साथ बाइक से गोलाबुडा होते हुए पत्थलगांव आ रही थी। इसी दौरान उनकी बाइक किलकिला मांड नदी के ऊपर बने पुलिया रेलिंग से टकर