भीम: भीम क्षेत्र में 10 दिनों से जारी स्वच्छता अभियान से चमका काछबली, सरपंच, प्रशासक और समाजसेवी ने पेश की मिसाल
Bhim, Rajsamand | Oct 17, 2025 भीम क्षेत्र में 10 दिनों से जारी स्वच्छता अभियान से चमका काछबली; सरपंच प्रशासक और समाजसेवी ने पेश की मिसाल। भीम के काछबली दिवाली से पहले विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर मगरा क्षेत्र में मिसाल बनी है। सरपंच प्रशासक आशा देवी और समाजसेवी भगवान सिंह के नेतृत्व में पिछले 10 दिनों से सड़कों और नालियों की गहन सफाई चल रही है।