बरेली: बरेली में 47 केसों के मादक पदार्थों को नष्ट किया गया, एसएसपी की अध्यक्षता में हुई कार्रवाई
बरेली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो तथा पुलिस महानिरीक्षक एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर 16 से 30 सितंबर 2025 तक चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत बरेली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलास्तरीय ड्रग-डिस्पोज़ल कमेटी ने जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत कुल 47 अभियोगों में जब्त किए गए विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों को नष्ट किया गया।