खागा: अढैया में रास्ते से बाइक हटाने को कहने पर पड़ोसी ने ईंट-पत्थर से चालक अधेड़ महिला को किया घायल, लाठी-डंडों से दी धमकी
Khaga, Fatehpur | Sep 17, 2025 फ़तेहपुर जिले के खखरेडू थाना क्षेत्र के अढैया गांव में पड़ोसी से बाइक हटाने को कहने पर दबंगो ने दरवाजे में लाठी डंडो से लैस होकर चलाये ईंट पत्थर, अधेड़ महिला हुई घायल। थाने में शिकायती पत्र देने के बाद भी कार्यवाही न करने पर जताई नाराजगी। महिला ने कहा नही मिला इंसाफ गॉ एसपी की चौखट में पहुंच मांगेगी इंसाफ ।