शाहबाद: कस्बाथाना ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना की अनदेखी, सहायक अभियंता ने किया निरीक्षण
Shahbad, Baran | Sep 22, 2025 जानकारी सोमवार दोपहर 3 बजे मिली पंचायत समिति सहायक अभियंता दीपचंद नागर ने कस्बाथाना ग्राम पंचायत में निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने पाया कि कई पात्र परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हैं। ये परिवार वर्षों से कच्चे मकानों में जीवन यापन कर रहे हैं। नागर ने बताया कि इन परिवारों के माता-पिता ने अपना जीवन कच्चे मकानों में बिताया है।