निरसा/चिरकुंडा: निरसा: पाइप लाइन खराब होने से शासनबेडिया और डांगापाडा में पेयजल आपूर्ति बाधित, मुखिया ने कराई बहाल
निरसा के शासनबेडिया और डांगापाडा में पाइप लाइन खराब होने से पेयजल आपूर्ति बाधित थी। पंचायत समिति सदस्य पति तोतन गोप की मदद से JCB मशीन और सामग्री की व्यवस्था कर समस्या का समाधान किया गया और पेयजल आपूर्ति बहाल की गई। ग्रामीणों ने सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।