औछा थाना क्षेत्र के गांव पड़रिया निवासी सचिन कुमार शुक्रवार सुबह करीब 10:00 बजे गांव के पास स्थित अपने खेत पर आलू की फसल की सच्चाई कर रहे थे उन्होंने खेत से कुछ मिटी उठाकर खेत की मोड पर रख दी जिससे पड़ोस में स्थित खेत का मालिक हिमांशु कुमार पुत्र सुभाष चंद्र निवासी गांव पड़रिया थाना औछा बौखला गया और उसने अपने भाई छोटू के साथ मिलकर आरी से सिर पर हमला कर दिया