पोड़ी उपरोड़ा: अमहवा में पुल न होने के कारण छात्राएं 15 किमी की दूरी से बचने के लिए नाला पार कर स्कूल जाती हैं
यह तस्वीर जिला मुख्यालय से 100 किमी दूर पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के पचरा पंचायत के अमहवा गांव की है। बारिश में गांव तान नदी और कोटरी नाला से घिर जाता है। पुल नहीं होने से नदी-नाले में बाढ़ आने पर छात्र-छात्राएं स्कूल नहीं जा पाते हैं। करीब 350 की आबादी वाले गांव से नाला पार करने पर पंचायत की दूरी 5 किमी है। वहीं जटगा मार्ग से कटोरी नगोई, केशलपुर होते हुए तेंदूभ