धौलाना: गांव लाखन अंडरपास से बाइक सवार बदमाशों ने युवक का अपहरण कर खाते से निकाले ₹43,200, मुकदमा दर्ज
Dhaulana, Hapur | Nov 30, 2025 हापुड़ में थाना पिलखुआ क्षेत्र गांव लाखन अंडरपास से बाइक सवार बदमाशों ने नवेद मलिक नाम के युवक का अपहरण किया उसको बाइक पर बैठाकर जंगल में ले गए उसके बाद युवक का फोन लेकर रिश्तेदारों से रुपए उसके खाते में मंगाए फिर अपने खाते में 43,200 रकम ट्रांसफर कर ली और मौके से जंगल में पीड़ित को छोड़कर फरार हो गए अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।