माँ की अंतिम विदाई में भावुक हुए मंत्री संजय यादव, कंधा देकर निभाया पुत्र धर्म आज बुधवार दोपहर करीब 2.00 बजे झारखंड सरकार के मंत्री संजय यादव की पूज्य माताजी की अंतिम यात्रा अत्यंत भावुक माहौल में संपन्न हुई। इस दुखद अवसर पर मंत्री संजय यादव स्वयं अपनी दिवंगत माँ की अर्थी को कंधा देते नजर आए। माँ की अंतिम विदाई के क्षणों में उनकी आँखें नम थीं और चेहरा गहरे