पीएम मोदी ने धार में पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास किया, कपास किसानों को होगा फायदा
नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के धार जिले में देश के पहले ‘प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्र) पार्क’ का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ और ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ अभियानों की भी शुरुआत की। अपने 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी मध्य प्रदेश पहुंचे और धार की जनसभा में लोगों को संबोधित किया।