कवर्धा: कामठी गांव में गोंडवाना समाज और पटेल समाज के बीच पुराना विवाद, SP ने कहा- शरारती और बाहरी तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई
रविवार की शाम 07:30 बजे के करीब कवर्धा एसपी धर्मेंद्र सिंह ने कामठी विवाद को लेकर कहा कि गोंडवाना समाज और पटेल समाज के बीच पुराना विवाद है।दीवार तोड़ने के दौरान पुलिस और ग्रामीण दोनों पक्ष के लोग घायल हुए।फिलहाल अभी स्थिति सामान्य है।