नानपारा: होलिया मेले में अवस्था का आरोप, श्रद्धालुओं में नाराजगी, कार्यक्रमों में मर्यादा बनाए रखने की मांग
भारत-नेपाल सीमा से सटे नवाबगंज क्षेत्र के होलिया और जानकी गांव में आयोजित कार्तिक पूर्णिमा मेले में अव्यवस्थाओं को लेकर श्रद्धालुओं में नाराजगी है। राप्ती नदी तट पर लगे इस एक सप्ताह के पारंपरिक धार्मिक मेले में मर्यादा बनाए रखने की मांग उठाई गई है। स्थानीय ग्रामीणों, जिनमें रामफेरन, मैकूलाल, सुभाष और अरविंद शामिल हैं, का आरोप है