अम्बाला: सीआईए 2 पुलिस दल ने थाना नग्गल में दर्ज चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर ₹3 लाख की नकदी बरामद की
Ambala, Ambala | Oct 10, 2025 थाना नग्गल में दर्ज सोना जेवरात चोरी के मामले मे सीआईए-2 के पुलिस दल ने निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व मे आरोपी संदीप कुमार निवासी गाँव टोबा को गिरफ्तार न्यायालय के आदेशानुसार 2 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया था। रिमाण्ड के दौरान आरोपी से तीन लाख रूपये नकदी बरामद किए गये है। धर्मबीर के घर से अज्ञात आरोपी ने सोने का सिक्का व सोना जेवरात चोरी किए थे।