सज्जनगढ़ थाना अधिकार ने आरोपियों से पूछताछ की गई तो यह पांच व्यक्ति थे जो गोवंश का बंटवारा कर रहे थे पहले गाय की हत्या कर दी थी जप्त किया हुआ गो वंश की लाश पशु चिकित्सालय सज्जनगढ़ पोस्टमार्टम के लिए भिजवाई गई थी।राजस्थान गोवंश पशु नियम 1955 में मामला दर्ज कर पांचो व्यक्तियों प्रेम ,देवीलाल, थावरा, हुका, राम सिंह को गिरफ्तार कर पूरी पड़ताल जांच की गई ।