गोपीकांदर: छतरचुआं के पास कोयला हाईवा के चकमा देने से बाइक सवार गिरा, युवती घायल
गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाइवे पर छतरचुआं के पास कोयला हाईवा के चकमा देने से बाइक सवार एक युवक और युवती असंतुलित होकर सड़क किनारे गिर गए। जिसमें युवती घायल हो गयी। घटना के संबंध में बाइक चालक प्रकाश हांसदा 18 वर्ष ने बताया कि वह उनके चाचा की लड़की के साथ अपने गांव गमहरिया से गोपीकांदर आ रहे थे| इसी बीच थाना क्षेत्र के...