भिंड नगर: भिंड ऑडिटोरियम हॉल मेला में सांसद संध्या राय ने 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' कार्यक्रम में भाग लेकर लोगों को संबोधित किया
भिंड के ऑडिटोरियम हॉल मेला में आज बुधवार के रोग दोपहर 12बजे सांसद संध्या राय ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम में शिरकत की इस दौरान भिंड दतिया लोकसभा सीट की संसद संध्या राय ने आमजन और भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थय नारी सशक्त परिवार योजन का मध्य प्रदेश के धार जिले से राष्ट्रीय शुभारंभ किया गया है इस योजना से गरीबों को लाभ मिलेगा