गोंडा: गोंडा में पिछले 3 महीने में तीन मालगाड़ियों के डिरेल होने पर PWI को किया गया निलंबित
Gonda, Gonda | Nov 25, 2025 गोंडा में पिछले तीन महीनों के भीतर तीन अलग-अलग रेलवे ट्रैकों पर मालगाड़ियों के डिरेल होने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए रेल प्रशासन ने कार्रवाई की है। गोंडा रेलवे में तैनात रेल पथ निरीक्षक (PWI) संतोष चौरसिया को लापरवाही के आरोप में विभाग ने मंगलवार करीब 11 बजे निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।