हमीरपुर मौदहा मुस्करा अन्य स्थानों की समितियों में यूरिया खाद चाहने वाले किसानों की जद्दोजहद आज भी जारी रही । कोहरे व गलन की सर्दी में किसान खाद लेने के लिए परेशान है । लाइन लगाने के बाद भी किसान पर्याप्त यूरिया खाद से वंचित है । यह जानकारी सोमवार को दो बजे मिली है।