ग्रामीणों ने शनिवार शाम 6 बजे बताया कि पावटा कस्बे में प्रेम विवाह कर साथ रह रहे दंपति पर शनिवार को बड़ा हमला हुआ। बोलेरो से आए आधा दर्जन लोग युवक के घर में घुसे और पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद उसकी पत्नी को सरेआम पकड़कर जबरन गाड़ी में डाल ले गए। वारदात सीसीटीवी में साफ रिकॉर्ड हुई। युवती अलवर जिले की निवासी है और आशंका है कि यह अपहरण उसके ही परिजन