भरनो: कुम्हारो स्कूल में एमडीएम सामग्री से बच्चों के हाथ धोने के मामले की टीम ने की जांच
Bharno, Gumla | Nov 30, 2025 राजकीयकृत मध्य विद्यालय कुम्हरों भरनो के हेडमास्टर अरविंद तिवारी द्वारा बीते शुक्रवार को स्कूली बच्चों को पढ़ाई छोड़ एमडीएम का सामग्री लाने दो किमी दूर दुकान भेजा था।यह खबर पब्लिक एप में प्रमुखता से आने पर डीएसई नूर आलम ने स्कूल पहुंच मामले की जांच पड़ताल किया।उन्होंने सामग्री लाने गए स्कूली बच्चों से बारी बारी से पूछा जो प्रथम दृश्या में सही पाया गया।