मढ़ौरा: बाबु के असोईयां में टहलने निकली महिला के गले से गहनों की हुई छिनतई
Marhaura, Saran | Sep 16, 2025 थानाक्षेत्र के बाबु के असोईयां में टहलने निकली एक महिला के गले से गहने छिनतई हुई है उक्त मामले में महिला के पुत्र जितन राय ने मंगलवार की संध्या चार बजे जानकारी दिया कि मेरी मां कौशल्या देवी टहलने निकली थी कि एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आये और रास्ता पुछते हुए मेरी मां के गले में स्थित जिउतिया छिन लिये और फरार हो गये हालांकि इस संबंध में परिजनो ने पुलिस को ।