प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान एवं सोमनाथ मंदिर जीर्णोद्धार से प्रेरणा लेते हुए विधायक नीलकंठ टेकाम ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को ग्राम गम्हरी स्थित नर्मदेश्वर महादेव एवं श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर क्षेत्र की शांति, समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य के लिए सामूहिक प्रार्थना की गई।