शिकोहाबाद: छींछामई रेलवे अंडरपास में जलभराव, लोग परेशान, आवागमन हो रहा बाधित
शिकोहाबाद स्थित छींछा मई रेलवे अंडरपास में भारी जलभराव के कारण लोगो को आवागमन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पैदल यात्रियों और वाहन चालकों दोनों को ही भारी परेशानी हो रही है। यह अंडरपास शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के पास छींछा मई रेलवे लाइन पर बना है। बारिश के बाद से इसमें पानी भर गया है, जिससे यह मार्ग अवरुद्ध हो गया है।